Matlabi Shayari – मतलबी दुनिया शायरी इन हिंदी
नमस्ते दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल का विषय है “मतलबी दुनिया” यहाँ पे हमने पेश किया है कुछ बेहतरीन मतलबी दुनिया शायरीज इन हिंदी, जब आप इनको पढ़ेंगे तो आपको महसूस होगा की इन मैसे कही लाइने आपके ज़िन्दगी से जुडी हुई है !
आशा करते है की ये शायरीज आपको बहुत ही पसंद आएँगी, आप इन Matlabi shayari, matlabi duniya shayari, matlabi duniya status and matlabi duniya messages को आपके दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते ये!
मतलबी 💔 दुनिया 🌍 में लोग अफ़सोस से कहते है कि,
कोई किसी का नहीं;
लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि हम किसके हुए ! 👈

वो फरेब करके उनका सबसे खास हो गया,
हम ऐतबार करके ‘गुनहगार’ हो गए ! 👈

ए शायरी वायरी हम जैसे पागलों का काम है,
तुम ‘समझदार’ लोग हो बस वाह-वाह करो ! 👈
दोस्त बनकर जो धोखा दे,
उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता ! 👈

अच्छे दोस्त कभी मतलबी 💔 नहीं होता हैं,
मतलबी 💔 लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं ! 👈
मिली मंजिल तो उनके नाम तक भूल गए
जिनके एहसानों पर आज उनकी इमारत खड़ी है ! 👈