[Best 51+] Bachapan Shayari in Hindi – Bachpan Status and Quotes in Hindi
बचपन शायरी (Bachpan Shayari) : नमस्ते दोस्तों – हमारा ये आर्टिकल “बचपन” (Bachpan) के ऊपर है, बचपन के दिन किसी भी व्यक्ति के जीवन के बड़े महत्वपूर्ण दिन होते हैं, बचपन में सभी व्यक्ति चिंतामुक्त जीवन जीते हैं; खेलने उछलने-कूदने, खाने-पीने में बड़ा आनंद आता है…
जब हम छोटे थे अक्सर मन में ये खयाल आता था कि हम बड़े कब होंगे; पर आज पुनः उसी बचपन में लौट जाने का दिल करता है.
तो चलिये आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा पुनः बचपन की यादों में लिए चलते है!
आप हमारे इस वेबसाइट पे सब तरह की विषय पर जैसे कि Romantic, Love, Motivation, Attitude, Friendship इत्यादि पर ढेर सारे बेहतरीन शायरी, कोट्स और स्टेटस को पायेंगे।
खुदा अब के जो मेरी कहानी लिखना,
🙇♂️बचपन👩🦰 में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना!

वो 🙇♂️बचपन कीअमीरी न जाने कहां खो गई,
जब पानी में हमारे भी जहाज चलते थे!
जिंदगी जब भी सुकून दे जाती है,
ए 🙇♂️बचपन हमें तेरी याद आती है!
रोने की वजह भी न थी,
न हंसने का बहाना था;
क्यो हो गए हम इतने बडे,
इससे अच्छा तो वो 🙇♂️बचपन का जमाना था!