Barish Shayari, Barish Status, Barish Quotes and Barish Messages in Hindi
Barish Shayari Status
ख़ुद को इतना भी Na बचाया कर,
बारिशें हुआ करे Toh भीग जाया कर!

जब भी होगी पहली Barish, तुमको सामने पायेंगे,
वो बूंदों से भरा चेहरा तुम्हारा Hum देख तो पायेंगे!
हैरत से ताकता Hai सहरा बारिश के नज़राने को,
कितनी दूर से आई Hai ये रेत से हाथ मिलाने को!
तुम्हें बारिश पसंद Hai मुझे बारिश में तुम,
तुम्हें हँसना पसंद Hai मुझे हस्ती हुए तुम;
तुम्हें बोलना पसंद Hai मुझे बोलते हुए तुम,
तुम्हें सब कुछ पसंद Hai और मुझे बस तुम!

वो मेरे रु-बा-रु आया भी तो बरसात Ke मौसम में,
मेरे आँसू बह रहे थे और Woh बरसात समझ बैठा!
रहने दो कि अब Tum भी मुझे पढ़ न सकोगे,
बरसात में काग़ज़ Ki तरह भीग गया हूँ मैं!
एक तो ये रात, उफ़ Ye बरसात,
इक तो साथ नही Tera, उफ़ ये दर्द बेहिसाब;
कितनी अजीब सी Hai बात,
मेरे ही बस में नही Mere ये हालात!