Best Gam Shayari: नमस्ते दोस्तों, आज हम फिरसे आपके लिए लेकर आये है कुछ चुनिंदा और बेहतरीन गम शायरी, उम्मीद करते है की हमेशा की तरह ये भी आपको बहुत पसंद आएंगे!
अगर आप को ये पसंद आये तो प्लीज आप इनको आपके प्रियजनों के साथ साँजा करे। …धन्यवाद् !
Best Gam Shayari and Messages
✍ मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी;
खुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन,
उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी! 💘

✍ हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले;
ये सोच लेना भुलाने से पहले,
बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले! 💘
✍ तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ;
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ! 💘
✍ वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई;
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई! 💘