Hug Day Shayari in Hindi
दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं,
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं,
कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो;
और मैं खो जाऊ!
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को;
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनो तरफ़ लगी हैं;
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में!
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है;
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!
कर दे नजरे कर्म मुझ पर,
मैं तुझपे एतबार कर दूँ;
दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि,
दीवानगी कि हद को पार कर दूँ!
बांहों मे चले आओ सनम,
हमसे सनम क्या पर्दा;
यह आज का नहीं मिलन,
यह संग है उम्र भर का!
हम को हमी से चुरा लो,
दिल में कहीं तुम छुपा लो;
हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे,
न हो जाये पास आओ गले से लगा लो!
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो,
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो;
दिल बेचौन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो!
सूरत तो दिखाते हैं गले से नहीं मिलते,
आँखों की तो सुन लेते हैं दिल की नहीं सुनते!