Best Maa SHayari in Hindi
माँ 🤱 तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है ! 🌹
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
माँ 🤱 की हर दुआ कबूल है।
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है माँ 🤱 के प्यार में जितना ! 🌹
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर माँ 🤱 का प्यार;
कभी कम नहीं होता ! 🌹
बेहद मीठा कोमल होता है,
माँ 🤱 के प्यार से ज्यादा;
कुछ नहीं अनमोल होता है ! 🌹
माँ 🤱 है मोहब्बत का नाम,
माँ 🤱 को हजारों सलाम;
करदे फ़िदा जिंदगी,
आए जो बच्चों के काम ! 🌹
मत कहिये मेरे साथ रहती है माँ 🤱,
कहिये की माँ 🤱 के साथ रहते है हम ! 🌹
इस दुनिया में जितने रिश्ते,
सारे झूठे बेहरूप;
एक माँ 🤱 का रिश्ता सबसे अच्छा,
माँ 🤱 है सब का रूप ! 🌹
जो बना दे सारे बिगड़े काम,
माँ 🤱 के चरण में होते चारों धाम ! 🌹
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई, माँ 🤱 के पैर छूकर नहीं निकलता ! 🌹
चलती फिरती आँखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी;
लेकिन माँ 🤱 देखी है ! 🌹