Beautiful Miss You Shayari, Miss You Statuses, Miss You Quotes and Missi You Messages in Hindi
Two Line Miss You Shayari in Hindi
याद करता है कोई मुझे शिद्दत से,
जाता क्यों नही मेरा ये वहम मुद्दत से ! 😔

कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो ! 😔
हर रोज हर वक्त तेरा ही तेरा ख्याल,
ना जाने कौन से कर्ज की किश्त हो तुम ! 😔
जाने क्या था जाने क्या है जो मुझसे छूट रहा है,
यादें कंकर फेंक रही हैं और दिल अंदर से टूट रहा है ! 😔
बरसात तो थम जाती हैं पर यादें नहीं,
रोज-रोज मौसम का बदलना अच्छा नहीं ! 😔
जाने क्या था जाने क्या है जो मुझसे छूट रहा है,
यादें कंकर फेंक रही हैं और दिल अंदर से टूट रहा है ! 😔

साथ भीगे बारिश में ये मुमकिन नहीं,
चल भीगी यादों में तुम कहीं, मैं कहीं ! 😔
मिलते रहिए, हाल-चाल पूछते रहिए,
ना जाने कब कोई एक याद बन कर रह जाएँ ! 😔
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा,
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह ! 😔
हम तुम्हे याद करेंगे, तुम हमे याद करना,
देखते है हिचकियां किसे आती है ! 😔