Top Papa Shayari | Papa Status | Papa Quotes | Papa Messages in Hindi
जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा 👨👧,
जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा 👨👧,
ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल, वह हैं पापा 👨👧;
मेरे होंठों की हर मुस्कान पर,
दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार, वह हैं मेरे पापा 👨👧 !
पिता एक उत्कृष्ट शिक्षक होते हैं,
वह जो अपने बच्चें को पढ़ा सकतें हैं;
उसको सौ स्कूल मास्टर्स नहीं पढ़ा सकतें हैं !
अगर कोई बेस्ट तोहफा दे सकता है,
तो वह मेरे पापा 👨👧 ने मुझे दिया,
उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और;
यही सबसे बड़ा उपहार है,
जो एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति दे सकता है !
बचपन में जिन्होंने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया,
बड़े होकर सपनों को उड़ान भरना सिखाया,
वही पापा 👨👧 छिपकर जताते थे प्यार;
जिसकी मैंने हमेशा की शिकायत !
मेरी जिंदगी का पहला और,
आखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा 👨👧 !
आज खुद पापा 👨👧 बनकर इस छिपकर प्यार का अर्थ समझा हूं,
पर आपको अपना प्यार नहीं समझा पाया !
कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद,
अगर पापा 👨👧 ने न दिया होता साथ,
उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा 👨👧 का प्यार;
जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ !
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,
पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा !
आपकी जिस सख्ती से थी नफरत,
आज उसी पर प्यार आता है,
काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट;
तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात !