Tareef Shayari | Tareef Status | Tareef Messages | Tareef Quotes
✍ सोचता हु हर शायरी पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए !
✍ तेरे हुस्न की तारीफ मेरी शायरी के बस की नहीं,
तुझ जैसी कोई और कायनात में बनी नहीं !
✍ उनकी तारीफ़ क्या पूछते हो उम्र सारी गुनाहों में गुजरी,
अब शरीफ बन रहे है वो ऐसे जैसे गंगा नहाये हुए है !
✍ Unaki Taareef Kya Poochhate Ho Umr Saaree Gunaahon Mein Gujari,
Ab Sharef Ban Rahe Hai Vo Aise Jaise Ganga Nahaaye Hue Hai !
✍ यू तारीफ ना किया करो मेरी शायरी की,
दिल टूट जाता है मेरा जब तुम मेरे दर्द पर वाह-वाह करते हो !
✍ Yoo Taareeph Na Kiya Karo Meree Shayari Ki,
Dil Toot Jaata Hai Mera Jab Tum Mere Dard Par Vaah-Vaah Karate Ho !
Tareef Shayari | Tareef Status | Tareef Messages | Tareef Quotes
✍ मिल जाएँगे हमारी भी तारीफ़” करने वाले,
कोई हमारी मौत की “अफ़वाह” तो फैलाओ यारों !
✍ Mil Jaenge Hamaari Bhi Taareef” Karane Vaale,
Koy Hamaari Maut Kee “Afavaah” To Phailao Yaaron !
✍ अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाही ,
तो मेरी रियासत में तेरी तस्वीर के सिक्के चलते !
✍ Agar milatee mujhe do din kee baadashaahee,
Toh meree riyaasat mein teree tasveer ke sikke chalate !
✍ तेरे बगैर सब होता है,
बस गुज़ारा नहीं होता !
✍ Tere bagair sab hota hai,
Bas guzaara nahin hota !
✍ वो रख ले मुझे अपने पास कहीं क़ैद करके,
काश के मुझसे कोई ऐसा क़ुसूर हो जाये !
✍ Woh rakh le mujhe apane paas kaheen qaid karake,
Kaash ke mujhase koee aisa qusoor ho jaaye !
✍ कभी तो इतने करीब आओ,
की सांसें एक हो जाएँ !
✍ Kabhee to itane kareeb aao,
Kee saansen ek ho jaen !
Tareef Shayari | Tareef Status | Tareef Messages | Tareef Quotes
✍ मुझे तन्हा मत करना,
तुझमे बसी है मेरी दुनिया सारी !
✍ Mujhe tanha mat karana,
Tujhame basee hai meree duniya saaree !
✍ हज़ार बातें कहे ज़माना,
मेरी वफ़ा पे यकीन रखना !
✍ Hazaar baaten kahe zamaana,
Meree vafa pe yakeen rakhana !
✍ इतनी मनमानियां अच्छी नहीं होती,
तुम सिर्फ अपने नहीं मेरे भी हो !
✍ Itanee manamaaniyaan achchhee nahin hotee,
Tum sirph apane nahin mere bhee ho !
✍ चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है,
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है !
✍ उस खुशी का हिसाब कैसे हो,
अगर वो पूछ जनाब कैसे हो !
✍ Us khushee ka hisaab kaise ho,
Agar vo poochh janaab kaise ho !
Tareef Shayari | Tareef Status | Tareef Messages | Tareef Quotes
✍ सुना है लोग जहाँ खोएं वहीँ मिलते हैं,
मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ !
✍ Suna hai log jahaan khoen vaheen milate hain,
Main apane aapako tujhame talaash karata hoon !
✍ तेरे लहजे में लाख मिठास सही मगर,
मुझे जहर लगता है तेरा औरों से बात करना !
✍ Tere Lahaje Mein Laakh Mithaas Sahee Magar,
Mujhe Jahar Lagata Hai Tera Auron Se Baat Karana !
✍ क्या लिखूँ तेरी सूरत – ए – तारीफ मेँ , मेरे हमदम,
अल्फाज खत्म हो गये हैँ, तेरी अदाएँ देख-देख के !
✍ Kya Likhoon Teri Soorat – E – Taarreef Men , Mere Hamadam,
Alphaaj Khatm Ho Gaye Hain, Teri Adayen Dekh-Dekh Ke !
✍ क़ैद खाने हैं बिना सलखो के,
कुछ यूँ चर्चे हैं तुम्हारी आँखों के !
✍ Qaid Khane Hain Bina Salkhon Ke,
Kuch Youn Charche Hain Tumhari Ankhon Ke !
✍ एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू,
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये !
✍ ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं,
मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा नही जाता !
Tareef Shayari | Tareef Status | Tareef Messages | Tareef Quotes
✍ जो उनकी आँखों से बयां होते हैं,
वो लफा शायरी में कहाँ होते हैं !
✍ Jo Unkii Aankhon Se Bayan Hote Hain,
Wo Lafa Shayari Me Kahan Hote Hain !
✍ सभी तारीफ करते हैं, मेरी शायरी की लेकिन,
कभी कोई सुनता नहीं, मेरे अल्फाज़ो की सिसकियाँ !
✍ तारीफ़ अपने आप की, करना फ़िज़ूल है,
ख़ुशबू तो ख़ुद ही बता देती है, कौन सा फ़ूल है !
✍ उसने पुछा के सबसे ज्यादा क्या पसन्द है तुम्हे,
हम बहुत देर तक उसे देखते रहे के शायद वो समझ जाये !
✍ लोग भले ही मेरी शायरी की तारीफ न करे,
खुशी दुगनी होती है जब उसे कॉपी पेस्ट में देखता हूं !
✍ तेरी तारीफ मेरी शायरी में जब हो जाएगी,
चाँद की भी कदर कम हो जाएगी !
✍ उसने तारीफ़ ही कुछ इस अंदाज से की मेरी,
अपनी ही तस्वीर को सौ दफ़े देखा मैंने !
✍ मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते है की तुमने मुझे बर्बाद कर दिया !
✍ मुझे ये दिल की बीमारी ना होती,
अगर तू इतनी.प्यारी ना होती !
✍ कभी काग़ज़ पे लिखा था तेरा नाम अनजाने में,
उससे बेहतर नज़्म, फिर कभी लिख नहीं पाया !
Tareef Shayari | Tareef Status | Tareef Messages | Tareef Quotes
✍ मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ,
मेरी नज़रों में हसीन ‘वो’ है, जो तुम जैसा हो!
✍ ख्वाहिश ये बेशक नही कि “तारीफ” हर कोई करे,
मगर “कोशिश” ये जरूर है कि कोई बुरा ना कहे !
✍ वो कहती हैँ हम उनकी झूठी तारीफ करते हैँ,
ए खुदा बस एक दिन आईने को जुबान दे दे !
✍ तारीफ़ के मोहताज नही होते हैं सच्चे लोग, ऐ दोस्त,
असली फूलो पर कभी इत्र छिड़का नहीं जाता !
✍ ये भी एक तमाशा है इश्क़-इ-मोहब्बत में,
दिल किसी और का होता है और बस किसी और का !
✍ तेरे हुस्न पर तारीफ भरी किताब लिख देता,
काश के तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती !
✍ तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊं,
आख़री हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं !
✍ मुलाक़ात हो आपसे कुछ इस तरह हमारी…
के सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ……
✍ खैरात में मिली ख़ुशी हमें अच्छी नहीं लगती,
हम अपने दुखों में रहते हैं नवाबों की तरहं !
✍ तेरी वफ़ा के तक़ाज़े बदल गए वरना,
मुझे तो आज भी तुमसे अज़ीज़ कोई नहीं हैं !
✍ रख मेरे हाथ पे अपने हाथ का भरोसा,
के अबके बिछड़े तो मौत आ जाये !
✍ कुछ इस अदा से सुनाना हल इ दिल हमारा उसे,
वो खुद हे कह दे किसी को भूल जाना बुरी बात है !
Tareef Shayari | Tareef Status | Tareef Messages | Tareef Quotes
✍ मेरे खामोश रहने पे कोई इलज़ाम न देना,
समंदर तो समंदर हैं… कभी बोला नहीं करते !
✍ मुझ में बेइंतेहा मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है,
तुम अगर चाहो तो मेरी सांसों की तलासी ले लो !
✍ अजब पहेलियां है हाथों की लकीरों में,
सफर ही सफर लिखा है हमसफर कोई नहीं !
✍ हुई जो तेरे होंठो की तलब,
हमने खिलता हुआ गुलाब चूम लिया !
✍ हथेलियो पर मेहदी का जोर ना डालिये,
दब के मर जाएगी लकीरे मेरे नाम की !
✍ सारी दुनियां के रूठ जाने से मुझे कोई गर्ज़ नहीं,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता हैं !
✍ बहुत देर से कोई हिचकी नहीं आई,
भूलने वालों की खुदा खैर करे !
✍ है कोई अहल-इ-दिल जो खरीद ले हमारे मिज़ाज़ को,
हम ज़ख्म खरीदते हैं मोहब्बत करने वालों से !
✍ यूँ तो मेरे शहर में परेशानी कुछ ख़ास नही,
लोग ख़ामोश हैं पर सुकून किसी के पास नही !
✍ मेरा बस चले तो तेरी अदायेँ खरीद लूं,
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायेँ खरीद लूं;
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटा के वो निगाहेँ खरीद लूं !
✍ सुर्ख फूलों से महक उठती हैं दिल की राहें,
दिन ढले यूँ तेरी आवाज़ बुलाती है हमें;
जिन्दगी जब भी तेरी बज़्म में लाती है हमें,
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें !
You May Also Read = Heart Touching Status
Hope you liked and enjoyed reading these Shayari, if so then please do share it with your beloved ones on Facebook, Instagram, Whatsapp etc…..Thank You So Much!