Best Heart Touching Shayari: नमस्ते दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के इस आर्टिकल “Heart Touching Status Shayari” मैं, जैसे की हम सब जानते है शायरी एक खूबसूरत जरिया है हमारे दिल के जजबातों को बयां करने का, इसमें हम अपनी फीलिंग्स को शायरी मैं बयां कतरे हैं!
इस संग्रह मैं हमने कोशीश किया हैं की हम आप के लिए कुछ बेहतरीन और चुनिंदा “Heart Touching Status Shayari” पेश की, आशा करते है की आपको ये सब बहुत पसंद आएँगी, आपसे गुज़ारिश है की आप इनको अपनी प्रियजनों के साथ व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्वीटर पे सांझा करे….धन्यवाद्!!!
Two Line Heart Touching Status Shayari…
दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं, 🍁 धड़कनों की एक ही इच्छा हैं; 🔥
के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो, 🍁 और में खो जाऊँ! 💓

एक पल के लिए जब तू पास आता है, 🍁
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है! 💓
नशा कोई भी हो जान लेवा ही होता है, 🍁
यकीन तब हुआ जब तेरी लत लगी! 💓

मेरी खामोशी से उसे कभी कोई फर्क नहीं पड़ता, 🍁
शिकायत में दो लफ़्ज कह दूं तो चुभ जाते हैं! 💓
मेरी जिंदगी तेरे साथ शुरू तो नहीं हुई, 🍁
पर ख्वाहिश है खत्म तेरे साथ ही हो! 💓

वो मुस्कान थी कहीं खो गयी, 🍁
और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया! 💓