Most Beautiful Life Shayari Status, Quotes and Messages in Hindi :
Two Lines Life Shayari Status:
✍ आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी, ☆ कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं;
कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं, ☆ कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं!!! ✅
✍ मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया, ☆
जिंदगी 🃏 तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया!!! ✅

✍ ज़िन्दगी दरस्त-ए-ग़म थी और कुछ नहीं, ☆
ये मेरा ही हौंसला है की दरम्यां से गुज़र गया!!! ✅
✍ दुनिया में सैकड़ों दर्दमंद मिलते हैं, ☆ पर काम के लोग चंद मिलते हैं;
जब मुसीबत का वक़्त आता है, ☆ सब के दरवाजे बंद मिलते हैं!!! ✅
✍ मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों, ☆
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं!!! ✅
✍ हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी, ☆
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी!!! ✅

✍ अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट, ☆
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा!!! ✅
✍ जीत भी मेरी और हार भी मेरी, ☆ तलवार भी मेरी और धार भी मेरी;
ज़िन्दगी ये मेरी कुछ यूं सवार है मुझ पर, ☆ डूबी भी मेरी और पार भी मेरी!!! ✅